दैनिक समाचार, उत्तर प्रदेश – श्री परशुराम सेवा समिति के तत्वाधान में तहसील क्षेत्र के गांव निखोब मे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के तहत कार्यक्रम में हवन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम को श्री लोकेश शर्मा (अध्यक्ष) श्री परशुराम सेवा समिति (रजि०) ने स्थानीय ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव के अधिक से सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोगो ने हवन में आहुति दी।
निखोब में रविवार को श्री परशुराम जन्मोत्सव के तहत हवन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने संयुक्त रूप से भगवान श्री परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। यहां पर ब्राह्मण समाज से लोगों ने मुख्य अतिथि और अतिथियों को पटका पहनाकर भगवान परशुराम की प्रतिमा भेट कर स्वागत किया गया। इसके उपरान्त गांव मे भगवान परशुराम की शोभा यात्रा निकाली गयी आयोजको द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रमेश चन्द पाण्डेय ने कहा भगवान परशुराम एक समाज के भगवान नहीं है। परशुराम भगवान ने हमेशा हमारा समाज में वेधर्मियों का विनाश किया है।
भगवान परशुराम के आर्दशों को अपनाने का आह्वान सम्मान समारोह के अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने भगवान परशुराम के आदर्शों धर्म रक्षा,सामाजिक न्याय, और सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा को आज के समय में भी प्रासंगिक बताते हुए सभी को उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा ने कहा की भगवान परशुराम का जन्मदिवस मनाना हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और इसी प्रकार से आगे भी मनाते रहेंगे एवं युवाओं को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर आयोजक श्री लोकेश शर्मा, सलेख चन्द शर्मा, लेखराज शर्मा, नत्थी मास्टर जी, सागरमल भगतजी, सुभाष चंद शर्मा, कालू ठेकेदार, योगेश शर्मा(एडवोकेट), राजेन्द्र शर्मा, डॉ० पवन शर्मा, अखिलेश शर्मा, मूलचंद शर्मा, राजीव शर्मा, राहुल शर्मा, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।