दैनिक समाचार दिल्ली – आज दिनांक 19.12.2014 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय शाहदरा दिल्ली में “वार्षिक खेल दिवस “पूर्ण हर्षल्लास ने के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती नीतू वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर दिया । कार्यक्रम के आरंभ में शपथ ग्रहण की गई । अच्छी शारीरिक फिटनेस और ताकत के लिए ,खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है इस उदघोषणा के साथ खेल प्रारंभ हुआ। खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा एक से पांचवी तक के नन्हे – मुन्ने विद्यार्थियों के लिए कक्षानुसार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । वरिष्ठ वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम तथा अशोक सदन द्वितीय स्थान प्रप्त किआ प्राथमिक कक्षों में चौथी कक्षा की बालिकाओं ने सैक रेस में प्रथम स्थान वर्तिका ,अनन्या सिंह एवं सानवी राय ने क्रमशः दूसरा एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता को प्रतिभागियों को पुरस्कार एव प्रमाण पत्र विद्यालय की कर्मठ प्रचार्या श्रीमती नीतू वर्मा जी ने दिया। माननीय प्रचार्या अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों के उत्साह और योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में संचालन का उत्तरदायित्व श्री सुरेंद्र मंडल एवं सुश्री नैना ने किया । कार्यक्रम की रूपरेखा श्रीमती प्रिया रघुवंशी एवं श्री प्रवीण कुमार ने बनाई। विद्यार्थियों की तैयारी सुश्री यामिनी एवं श्रीमती सपना ने पूर्ण रूप से योगदान दिया। ओवरऑल चैंपियनशिप अशोक सदन को प्राप्त हुई द्वितीय स्थान पर टैगोर सदन के विद्यार्थियों ने बाजी मारी सभी शिक्षकों ने विजेताओं प्रतिभागियो को शुभ कामनाएं प्रदान की।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शाहदरा में “वार्षिक खेल दिवस ” मनाया गया
