जामिया के राजिस्ट्रार पर धर्म परिवर्तन आरोप
बाल्मिकी समाज का जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन 4 अगस्त को
वाल्मीकि चौधरी सरपंच कमेटी दिल्ली प्रदेश के नेतृत्व में दिल्ली की कई सामाजिक, धार्मिक संस्थानों एवं समाज के प्रमुख लोगों द्वारा जामिया में सहायक पद पर कार्यरत बाल्मिकी समाज के राम निवास सिंह पर जबरिया धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न के खिलाफ 4 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे जंतर मंतर नई दिल्ली में किया जाएगा ।
जामिया मिलिया इस्लामिया, डीन ऑफिस फैकल्टी ऑफ नेचुरल साइंटेस्ट विभाग में सहायक पद पर श्री राम निवास जी कार्यरत है जिनका संबंध अनुसूचित जाति के वाल्मीकि समाज से है I उनके साथ लगातार एक दो वर्षों से कई प्रकार के अत्याचार किए गए, जिसमें जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। पहले भी जामिया मिलिया इस्लामिया में कई हिंदू, मुस्लिम धर्म अपना चुके है ऐसे में धर्म परिवर्तन का यह दबाव रामनिवास सिंह पर बनाया गया और जब उन्होंने धर्म परिवर्तन से इंकार कर दिया तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।
यह जब यह बात बाल्मीकि समाज के लोगो और अन्य संगठनों को पता चली तो इन्होने जामिया नगर पुलिस स्टेशन पर एफ आई आर कराया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण समाज के कई संगठन मिलकर सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने वाले तीनों प्रोफेसर जिसमें नसीम हैदर (वर्तमान कार्यवाह रजिस्ट्रार), नसीम हुसैन ज़ाफरी (पूर्व कार्यवाहक रजिस्ट्रार), शाहिद तसलीम (प्रोफेसर) सभी के खिलाफ हटाये जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की हैं I
बाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि यह आन्दोलन तब तक चलेगा जब तक कि उक्त तीनों को उनके पद से नहीं हटाया जाता और गिरफ्तार नहीं किया जाता । क्योंकि पीड़ित को भय है कि जब तक यह लोग यहाँ पर हैं वे किसी भी गलत केस में फंसा सकते हैं। समाज के लोगों का कहना है कि हम जाति के आधार पर हो रहे भेदभाव और धर्मांतरण करने के लिए बनाए जा रहे दबाव का विरोध करते हैं इसके खिलाफ शांतिप्रिय धरने का एलान करते हैं।
वाल्मीकि चौधरी सरपंच कमेटी दिल्ली प्रदेश