दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी की झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए ₹700 करोड़ के बड़े फंड की घोषणा की है। यह राशि मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में खर्च की जाएगी जहाँ आगामी रेलवे विस्तार परियोजनाओं के कारण हजारों परिवार विस्थापन के खतरे का सामना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल झुग्गियां हटाना नहीं, बल्कि प्रभावित परिवारों को बेहतर आवास और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके तहत पक्के मकान, साफ पानी, सीवेज सिस्टम, सड़कें और सामुदायिक केंद्र विकसित किए जाएंगे। उन्होंने पूर्व सरकारों पर आरोप लगाया कि दशकों से इन बस्तियों में रहने वालों की समस्याओं की अनदेखी की गई और पुनर्वास की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। नई योजना के तहत जिन परिवारों की झुग्गियां रेलवे विस्तार या सरकारी परियोजनाओं में आती हैं, उन्हें नजदीकी क्षेत्रों में सुरक्षित और सुविधाजनक आवास दिया जाएगा। इसके लिए सरकार एनजीओ और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर काम करेगी ताकि कोई भी परिवार बेघर न हो और बच्चों की पढ़ाई तथा लोगों की आजीविका प्रभावित न हो। इस योजना से लगभग 1.5 लाख से अधिक झुग्गी परिवारों को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे दिल्ली में समान और स्थायी शहरी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
झुग्गी बस्तियों में विकास की नई किरण: दिल्ली सरकार ने ₹700 करोड़ किए मंजूर
