“भूख का कहर: गाज़ा में मासूमों की जिंदगी पर संकट, सहायता की गुहार”

गाज़ा में मानवीय संकट अपने चरम पर पहुँच गया है, जहाँ भूख और कुपोषण के कारण अब तक सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स, ऑक्सफैम और सेव द चिल्ड्रन जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत युद्धविराम नहीं हुआ और मानवीय सहायता नहीं पहुँची, तो मौतों की संख्या और तेज़ी से बढ़ेगी। इन संस्थाओं ने इज़राइल और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि गाज़ा में तुरंत राहत सामग्री की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गाज़ा के उत्तरी इलाकों में हालात सबसे अधिक भयावह हैं, जहाँ बच्चे कुपोषण से बुरी तरह प्रभावित हैं और अस्पतालों में ना तो दवाइयां हैं और ना ही डॉक्टर। इलाज के अभाव में अभिभावक अपने बच्चों को मरते हुए देखने को मजबूर हैं। खाने-पीने की चीजें सीमित हैं और कुछ इलाकों में लोग एक वक्त का खाना भी मुश्किल से जुटा पा रहे हैं। राहत सामग्री सीमाओं पर अटकी हुई है और इज़राइली सेना का आरोप है कि हमास सहायता रोक रहा है, जबकि राहत एजेंसियों का कहना है कि सैन्य घेराबंदी के कारण ही गाज़ा तक सामान पहुँच पाना मुश्किल हो रहा है।

डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स के मुताबिक, “हम रोज़ ऐसे बच्चों को देख रहे हैं जो सिर्फ हड्डियों का ढांचा बन चुके हैं। हर सेकंड उनके जीवन के लिए निर्णायक है।” फ्रांस और यूरोपीय संघ ने इस संकट के लिए इज़राइल की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है और मानवीय सहायता की तत्काल जरूरत पर ज़ोर दिया है। वहीं, इज़राइल का दावा है कि वह मदद भेजने को तैयार है, लेकिन हमास राहत को आम नागरिकों तक नहीं पहुँचने दे रहा।

यह संकट अक्टूबर 2023 में इज़राइल और हमास के बीच शुरू हुए संघर्ष के बाद पैदा हुआ है, जिसने गाज़ा की 23 लाख की आबादी को गंभीर संकट में डाल दिया है। बमबारी, घेराबंदी और बुनियादी सेवाओं की तबाही के कारण लगभग सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बंद हो चुकी हैं। संयुक्त राष्ट्र पहले ही गाज़ा को मानवीय आपदा क्षेत्र घोषित कर चुका है।

वर्तमान में गाज़ा में जीवन एक संघर्ष बन चुका है न खाना है, न दवा, और न सुरक्षा। सीमा पर खड़ी राहत सामग्री की गाड़ियाँ अंदर नहीं जा पा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर अब यह ज़िम्मेदारी है कि वह हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द लोगों की जान बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *