पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शाहदरा में सात दिवसीय एडवांस गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर चल रहा है

दैनिक समाचार शाहदरा – पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शाहदरा में सात दिवसीय एडवांस गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर चल रहा है
नई दिल्ली। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, शाहदरा में 01 जुलाई 2025 से 07 जुलाई 2025 तक सात दिवसीय एडवांस गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीतू वर्मा रहीं।

इस आवासीय प्रशिक्षण शिविर में दिल्ली रीजन एवं गुरुग्राम संभाग के विभिन्न विद्यालयों से आई शिक्षिकाएँ भाग ले रही हैं, जो गाइड कैप्टन के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कुल 38 प्रतिभागी शिक्षिकाएँ इस शिविर में सम्मिलित हैं।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्काउट-गाइड ध्वजारोहण एवं झंडा गीत के साथ हुई। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आयोजन को उत्साहपूर्ण बना दिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू वर्मा, प्राचार्या ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि स्काउट-गाइड गतिविधियाँ विद्यार्थियों और शिक्षकों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का विकास करती हैं। ऐसे प्रशिक्षण शिविर विकसित भारत 2047 की दिशा में एक सशक्त कदम हैं।

शिविर प्रमुख श्रीमती पुनीता ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में नेतृत्व, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, गाइडिंग तकनीकों आदि विषयों पर व्यावहारिक सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ प्रशिक्षिकाएँ प्रिया झा, अभिव्यंजना सिंह और शोभा कंजूरिया प्रशिक्षण सत्रों का संचालन कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *