कोमल गौतम की हत्या कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई, इसके विरोध में आज नारी सुरक्षा मंच द्वारा एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया

दैनिक समाचार, दिल्ली: आज दिनांक 26/03/2025 पूर्वी दिल्ली स्थित सुंदर नगरी में जिस निर्मम तरीके से कोमल गौतम की हत्या कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई, इसके विरोध में आज नारी सुरक्षा मंच द्वारा एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. यह जन आक्रोश सीमापुरी थाने से प्रारंभ होकर एल ब्लाक एम.सी.डी. फ्लैट, सुंदर नगरी तक गई.

सैकड़ों की तादाद में मातायों, बहनों के साथ सर्व समाज के लोग जिस तरह से हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर निकले उससे एक बात तो तय लग रही थी. समाज अब जागरुक हो चुका हैं और किसी भी तरह के अत्याचार को सहने के लिए अब बहुत चुप बैठने वाला नहीं हैं. “अब और नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे” नारों के साथ मातायों बहनों ने मीडिया और बहुत सारे यूट्यूबरों के सामने यह भी गुहार लगाईं कि उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी लव-जिहाद कानून बनाया जाय और दोषियों को सख्त-से-सख्त सजा दिलाई जाय. क्योंकि यह पहला अवसर नहीं हैं जब दिल्ली में कोमल जैसी घटना घटी हैं.

इस अवसर नारी सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने कहाँ कि पिछले एक वर्ष के भीतर 10 से अधिक ऐसी घटनाएँ घट चुकी हैं जिसमें असामाजिक तत्वों ने मासूम लड़कियों को साथ गलत काम करके उनकी हत्या कर दी हैं. फिर चाहे वह सदर बाज़ार की घटना हो जहाँ एक व्यक्ति पाँच वर्ष तक अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे बलात्कार करता रहा हो, अथवा नागलोई की घटना जिसमें सोनिया नामक बहन की सरेआम बीच सड़क में हत्या कर दी गई हो. इस रैली में शामिल सभी महिलायों की बस यही मांग थी कि कोमल की निसंश हत्या करने वाले व्यक्ति को जल्द से जल्द फांसी दे और लव-जिहाद का कानून लाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं रुक सके.

नारी सुरक्षा मंच के कार्यकताओं ने इस अवसर पर जाकर सीमा पूरी थाने में जाकर एक ज्ञापन भी सौपा. रैली में 1000 से अधिक लोग शामिल थे. जिसमें से प्रमुख व्यक्तियों के नाम  हैं अन्नपूर्णा गर्ग, ज्योति बलियान, मंजरी अग्रवाल, अशोक कुमार, नीलम पाहवा, सचिन कुमार, जयभगवान, ज्योति जैन आदि थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *