सीमा क्षेत्र युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ

दैनिक समाचार , नई दिल्ली- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत/नेहरू युवा केन्द्र, जिला उत्तर पूर्व, दक्षिण व नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राजघाट नई दिल्ली पर सीमा क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनटीआरआई की विशेष निदेशक प्रो. डा नुपुर तिवारी, विशेष अतिथि गृह मंत्रालय के निदेशक (साईबर सिक्योरिटी) डा निशांत कुमार, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक डा ज्वाला प्रसाद, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निदेशक श्री प्रकाश वैध, राज्य निदेशक डा लाल सिंह, उपनिदेशक श्रीमती पूनम शर्मा, श्री अज़ीम असांरी, जिला युवा अधिकारी श्री एस के बब्बर, श्रीमती नीलू थडानी, श्रीमती निशा कुमारी, स्रोत व्यक्ति के रूप में श्री सुधीर कपूर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम डा लाल सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शाल, बैग व पुष्पगुछ भेंटकर स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सात राज्यों से लगभग 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिनको राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनकी संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन इत्यादि की जानकारी साझा की जाएगी तथा कार्यक्रम में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे जिससे उनका उनका मानसिक व बौद्धिक विकास होगा साथ ही योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से शारीरिक विकास भी होगा। युवाओं को दिल्ली के विभिन्न शैक्षणिक, औद्योगिक इकाइयों एवं ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण करवाया जाएगा जिससे वे यहां की संस्कृति एवं उसके विषय में जान सके तथा वापिस जाकर लोगों को इसके बारे में बतायें।

अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य पर जोर देते हुए कहा कि भारत युवाओ का देश है और यहां की संस्कृति विश्व में श्रेष्ठतम है। उन्होंने कहा कि यह सब युवा शक्ति से जनभागीदारी का प्रत्यक्ष उदाहरण है और भारत किसी सरकार या व्यक्ति विशेष द्वारा विकसित नहीं होगा इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने युवाओं से देश के निर्माण में योगदान देने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कीट बैग प्रदान की गई।

नेहरू युवा केंद्र के जिलाधिकारी श्री एसके बब्बर ने सभी प्रतिभागियों को पांच दिवसीय रेजिडेंशियल कार्यक्रम के नियमों व सत्रों की जानकारी दी तथा सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *