जल के बिना धरती पर मानव एवं पशु पक्षियों का जीवन संभव नहीं है, हमारी रोज की जरूरतें एवं सारे काम काज जल से ही पूर्ण होते हैं l प्रथ्वी का लगभग 70% भाग जल से ही घिरा हुआ है नदी, तालाब, नहर, कुएं, झील, झरने, समुन्द्र इत्यादि जल के ही वरदान हैं, जल से ही नहाना वस्त्र इत्यादि धोना साफ़ सफाई के साथ साथ खाना भी जल से ही बनाया जाता है l जल संरंक्षण करना अत्यंत आवश्यक है क्यूंकि आप अवगत होंगे जल के बिना जीवन संभव नहीं है l
“सेव दा वाटर” मुहिम से जुड़ने केलिए इन्डिया फर्स्ट एन.जी.ओ टीम से संपर्क करें अपने क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान चलायें l info@indiafirst.org.in पर अपना सुझाव भेजें एवं 7011587271 (Whatsapp)