भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी पक्षियों को दाना पानी खिलाते पिलाते हुए

भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी अपने निवास पर पक्षियों को आनन्द पूर्वक दाना – पानी खिलाते पिलाते हुए कैमरे में कैद हुए, मनोज तिवारी बहुत शांत स्वभाव व सादगी के साथ विकास की राजनीती में विश्वाश रखते हैं यही कारण है कि तीसरी वार भारी बहुमत से लोकसभा चुनाब जीत रहे हैं l

धार्मिक मान्यता है कि काले कौवे को दाना पानी खिलाने पिलाने से (भोजन) कराने से अनिष्ट व शत्रु स्वयं परास्त हो जाता है साथ ही शनि ग्रह से संबंधित पीड़ाओं का शमन होता है l

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *